नियम व निति निर्देशिका::: AIBA के सदस्यगण से यह आशा की जाती है कि वह निम्नलिखित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और यह अनुपालित न करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से AIBA की सदस्यता से निलम्बित किया जा सकता है: *कोई भी सदस्य अपनी पोस्ट/लेख को केवल ड्राफ्ट में ही सेव करेगा/करेगी. *पोस्ट/लेख को किसी भी दशा में पब्लिश नहीं करेगा/करेगी. इन दो नियमों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है. द्वारा:- ADMIN, AIBA

Home » » "ब्लॉगर्स मीट वीकली (24) Happy New Year 2012"

"ब्लॉगर्स मीट वीकली (24) Happy New Year 2012"

Written By DR. ANWER JAMAL on मंगलवार, 3 जनवरी 2012 | 11:48 am

पेड़ पौधों में भी होता है तंत्रिका तंत्र 
मुहब्बत  में घायल वो भी है और मैं भी हूँ,
वस्ल के लिए पागल वो भी है और मैं भी हूँ,
तोड़ तो सकते हैं सारी बंदिशें ज़माने की,
लेकिन घर की इज्जत वो भी है और मैं भी हूँ,

{वस्ल = मिलन}

"ब्लॉगर्स मीट वीकली
(24) Happy New Year 2012"
में आयें .
आपको यहाँ कुछ नया और हट कर मिलेगा .

पेड़ पौधों में भी होता है तंत्रिका तंत्र और वे प्रतिक्रिया भी देते हैं
आश्चर्य की बात यह है कि यह प्रक्रिया बिल्कुल वैसी है, जैसे मानव का तंत्रिका तंत्र काम करता है. ऐसा सेल्स (इलेक्ट्रो-केमिकल सिग्नल) के कारण होता है. यह पेड़-पौधों के तंत्रिका तंत्र के रूप में काम करता है.
शोधकर्ताओं ने कहा कि प्रकाश में उपस्थित कूट सूचनाओं को पेड़-पौधे याद रखते हैं. 
Share this article :

2 टिप्पणियाँ:

Asha Lata Saxena ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Asha Lata Saxena ने कहा…

पेड़ पौधे भी सजीव होते हैं |
तंत्रिका तंत्र भी उनमे पाया जाता है |
नव वर्ष पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
आशा

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable comment.